1 Lakh Loan With 0 Cibil Score: “Zero” सिबिल होने पर भी मिलेगा 1 लाख का लोन, जाने कैसे

1 Lakh Loan With 0 Cibil Score: आप किसी बैंक या NBFC लोन के लिए आवेदन करते है, तो लोन के लिए लोन देने वाली कम्पनी आपकी आपकी योग्यता के साथ साथ सिबिल स्कोर का भी अच्छा होने बेहद जरूरी है और इस पर आपका लोन अप्रूव्ड होगा के नही इस पर विचार करते है। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा होता है तो आपको बहोत आसानी से लोन मिल जाता है, वही पर खराब सिबिल वाले लोग की बात करे तो उसे बहोत ही परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

फिलहाल देश के कई सारे एनबीएफसी रजिस्टर ऐप्स है जो कम सिबिल वाले ग्राहकों को भी इंस्टेंट लोन का ऑफर करते है, आप इन ऐप्स के मदद से आपका खराब सिबिल हो या फिर जीरो सिबिल ही क्यों ना हो (1 Lakh Loan With 0 CIibil Score) फीर भी आप लोन प्राप्त कर सकते है।

आपका सिबिल काम या खराब होने का कारण ये है की अभी आपके लिए कोई क्रेडिट इतिहास नहीं मिला है। और ऐसा तब होता है जब आपने अभी तक कोई क्रेडिट कार्ड का यूज नहीं किया या फिर आपने कोई भी प्रोडक्ट पर आगे कभी लोन ना लिया हो, या फिर ऐसा भी होता है की आपका लोन अभी चल रहा हो कोई प्रोडक्ट पर जिसके चलते आपकी क्रेडिट की जानकारी क्रेडिट सूचना ब्यूरो पास उपलब्ध नहीं होती है इस लिए आपका स्कोर जीरो दिखाता है।

1 Lakh Loan With 0 Cibil Score

जो भी जीरो सिबिल स्कोर वाले ग्राहक है उसे बैंक या वित्तीय संस्थानो से सिक्योर्ड लोन (किसी भी वस्तु को गिरवी रखकर) या कोई गारंटर की मदद से स्मॉल लोन मिल जाता है, अगर हु अनसिक्योर्ड लोन की बाते करे तो जीरो सिबिल वाले ग्राहकों को लोन लेने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। उनअनसिक्योर्ड लोन मै आपको कोई भी वस्तु गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है, ऐसे मै कई एनबीएफसी रजिस्टर ऐप्स जीरो सिबिल वाले ग्राहकों के लिए घर बैठे ही लोन प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध करा रही है, आप इन ऐप्स की मदद से 1 लाख रुपिये तक पर्सनल लोन बहोत ही कम डॉक्यूमेंट और कम समय मै प्राप्त कर सकते है।

जो के जिसका सिबिल स्कोर अच्छा है उसकी तुलना मै खराब सिबिल वालो को अधिक ब्याज के पर लोन के लिए ऑफर दिया जाता है और लोन का ईएमआई अगर समय से भुगतान नहीं करते है तो प्रतिदिन के हिसाब से पेनल्टी भी देनी पड़ सकती है।

1 Lakh Loan With 0 CIBIL Score: "Zero" सिबिल होने पर भी आपको मिलेगा 1 लाख का लोन, जाने कैसे
1 Lakh Loan With 0 Cibil Score
आर्टिकल1 Lakh Loan with 0 Cibil Score
लोन राशि1000 से 1 लाख रुपये
माध्यमऑनलाइन प्रक्रिया
लाभार्थीजीरो सिबिल स्कोर वाले ग्राहक

ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस

NBFC अप्रूव्ड ऑनलाइन ऐप्स डिजिटल प्रक्रिया के जरिए खराब सिबिल स्कोर और जीरो सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को कम समय में 1000 से लेकर अधिकतम 1 लाख रुपोए तक लोन के लिए ऑफर करते है। इन ऐप्स के जरिए दिए जाने वाले लोन के ब्याज दर 20% से 36% प्रतिवर्ष तक हो सकता है, और ये सब आवेदन करने वाली की प्रोफाइल, व्यवसाय, आयु, भुगतान अवधि और दूसरे कई आधार पर तय की जाती है। और ग्राहक को इस प्रोसेस के लिए निर्धारित कुछ प्रोसेसिंग फीस भी देनी पड़ती है, जीसके लिए आपको सुविधा शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होती।

जीरो सिबिल पर लोन देने वाले ऐप्स

  • Navi app
  • Moneyview
  • Dhani
  • Bajaj Finserv
  • KreditBee
  • True Balance
  • SmartCoin
  • Home Credit
  • PaySense
  • RupeeRedee
  • StashFin
  • CASHe
  • mPokket
  • LazyPay

1 Lakh Loan के लिए कुछ आवश्यक शर्तें

जिन ग्राहकों का सिबिल स्कोर जीरो है या खराब है उन्हे 1 लाख रूपये पर्सनल लोन के लिए इसकी कुछ निर्धारित आवश्यकतओ को पूरा करना होगा, जिसके जानकारी नीचे दी गई है।

  • इस लोन के लिए सिर्फ भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकते है।
  • बिना सिबिल वाले और खराब सिबिल वालो लोन भी आवेदन कर सकते है।
  • किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक मै सेविंग अकाउंट होना अनिवार्य है।
  • आवेदन करने वाले की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम वर्ष 59 होनी चाहिए।
  • आवेदक को NACH अप्रूवल के लिए डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग की जरूरत होगी।
  • लोन के लिए आवदेककर का मोबाईल नंबर आधार कार्ड से लिंक होने जरूरी है।
  • कोई भी वेतनभोगी या स्व-व्यवसायी व्यक्ति के पास एक नियमित एक का साधन होना चाहिए।

0 Cibil Score लोन के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट

जीरो सिबिल स्कोर लोन लेने के लिए आपको आवेदन करते समय कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी, जिसके माध्यम से आप लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे, ये सभी डॉक्यूमेंट की जानकारी निम्नलिखित है।

  • आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट
  • ऑनलाइन सेल्फी
  • लोन एग्रीमेंट ई-साइन के लिए आधार ओटीपी चाहिए

1 Lakh Loan With 0 Cibil Score Apply Process

जीरो सिबिल स्कोर पर्सनल लोन के लिए आप ऊपर बताए गए किसी भी एनबीएफसी ऐप को डाउनलोड करके लोन के लिए ऑनलाइन प्रोसेस के सकते है, इस के लिए लोन की प्रोसेस को यहा दिए गए को पढ़कर जान सकेंगे।

  • अब आपको सबसे पहले जिस भी एनबीएफसी ऐप से लोन लेना चाहते है, उसे गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर ले।
  • अब ऐप को ओपन करके इसके अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाए।
  • अब इसके बाद KYC के लिए कुछ जानकारी आपसे पूछी जाएगी जैसे की आपका व्यक्तिगत विवरण, डॉक्यूमेंट, सेल्फी और बैंक डिटेल्स दर्ज करे।
  • KYC पूरा हो जाने के बाद अगर आप लोन के लिए योग्य पाए जाते है तो आपको ऐप से लोन ऑफर किया जायेगा।
  • इस लोन को लेने के लिए आधार Otp के जरिए ऑनलाइन लोन एग्रीमेंट को ई–साइन कर ले।
  • कुछ ऐसे ऐप है जिसमे आपको NACH के अप्रूवल की भी जरुरत पड़ सकती है।
  • NACH के अप्रूवल के बाद आप जरूरी जानकारी को भरकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • फॉर्म सबमिट होने के बाद आपका लोन अप्रूव हो जायेगा और आपने बैंक अकाउंट मै लोन राशि को ट्रांसफर कर दिया जायेगा।

1 Lakh Loan से जुड़े प्रश्न/उत्तर

प्रश्न – अगर सिबिल स्कोर जीरो है तो एक लाख के लोन पर किसी तरह की एक्स्ट्रा फीस देनी होगी?

उत्तर – बिलकुल नहीं, जीरो सिबिल स्कोर पर एक लाख लोन पर आपको किसी भी तरह की एक्स्ट्रा फीस जैसे की ज्वाइनिंग फीस, सालाना फीस या किसी तरह का अन्य शुल्क नहीं देना होगा।

प्रश्न – क्या लोन पर लगने वाले टोटल खर्च नई GST भी देना पड़ेगा?

उत्तर – इस लोन पर लगने वाले खर्च पर आपको 18% तक GST देना पड सकता है।

प्रश्न – एक लाख रूपये के लोन के लिए जीरो सिबिल स्कोर और बिना आय वाले व्यक्ति भी आवेदन कर सकते हैं?

उत्तर – जीरो सिबिल स्कोर मै एक लाख रूपये के लिए आवेदक के पास एक नियमित आय का साधन होना जरूरी है, बिना आय के आपको लोन नही मिल सकता है।

यहां भी देखे


1 thought on “1 Lakh Loan With 0 Cibil Score: “Zero” सिबिल होने पर भी मिलेगा 1 लाख का लोन, जाने कैसे”

Leave a Comment

राइडर्स की पहली पसंद बनी BMW R 1250 GS, 1200cc का इंजन Top 10 Maltiplayer Games For PS4 And PS5 In 2024 Matthew Perry Net Worth ऑटोमैटिक या मैनुअल, कौन से गियरबॉक्स वाली कार होती हैं बेस्ट? XUV 700 लोगों को खूब पसंद आई ये! कंपनी ने बना डाली 2 लाख गाड़ियां, अब नए रंग में हुए लॉन्च