राइडर्स की पहली पसंद बनी BMW R 1250 GS, 1200cc का इंजन

BMW R 1250 GS Bike : बीएमडब्ल्यू काफी लग्जरी फोर व्हीलर निर्माता कम्पनी के रूप में जानी जाती है,जो की बीएमडब्ल्यू कम्पनी की कार बेहद ही ज्यादा लग्जरी और अधिक कीमत की होती है,जो की बीएमडब्ल्यू कंपनी ने मोटर साइकिल निर्माण का भी कार्य शुरू कर दिया है,जो की यह बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस मोटर साइकिल बेहद ही धांसू डिजाइन लुक के साथ ही यह कम्पनी की मोटर साइकिल में काफी अच्छे खासे फीचर्स देखने को नजर आ जाते है।

BMW R 1250 GS Bike फीचर्स

BMW R 1250 GS Bike में काफी अच्छे खासे फीचर्स देखने को नजर आ सकते है,जो की इस मोटर साइकिल में ड्यूल चैनल एबीएस, रैन,रोड राइडिंग मोड़ और बाइक में ट्रेक्शन कंट्रोल,क्रूज कंट्रोल,एडजेस्टेबल विल्ड शील्ड,डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर,एलईडी टेल लाइट,नेविगेशन आसिस्ट और अन्य फीचर्स इस BMW R 1250 GS Bike में देखने को नजर आ सकते है।

BMW R 1250 GS Bike इंजन पॉवर

BMW R 1250 GS Bike में काफी तगड़ा पावर फुल इंजन देखने को नजर आ सकेगा,जो की इस मोटर साइकिल में 1254 सीसी तक का एयर लिक्विड कूल ट्विन सिलेंडर DOHC बॉक्सर इंजन इस मोटर साइकिल में देखने को नजर आ जाता है,जो की यह मोटर साइकिल का इंजन 136 पीएस की पावर और 143 एनएम तक का टर्क जनरेट करने में यह मोटर साइकिल का इंजन सक्षम हो सकता है।

BMW R 1250 GS Bike माइलेज

BMW R 1250 GS Bike में काफी बेहतरीन माइलेज देखने को नजर आ सकता है,जो की इस मोटर साइकिल में 15kmpL तक का माइलेज बताया जाता है।

BMW R 1250 GS Bike कीमत

BMW R 1250 GS Bike के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस मोटर साइकिल की कीमत 20.55 लाख रुपए के आस पास कीमत बताई जाती है,जो की इस मोटर साइकिल 2.29 लाख रुपए रुपए के डाउन पेमेंट के साथ 6% ब्याज दर पर 62,701 रुपए के मंथली ईएमआई पर यह BMW R 1250 GS Bike को खरीदा जा सकता है।

यहां भी पढ़े!


Leave a Comment

राइडर्स की पहली पसंद बनी BMW R 1250 GS, 1200cc का इंजन Top 10 Maltiplayer Games For PS4 And PS5 In 2024 Matthew Perry Net Worth ऑटोमैटिक या मैनुअल, कौन से गियरबॉक्स वाली कार होती हैं बेस्ट? XUV 700 लोगों को खूब पसंद आई ये! कंपनी ने बना डाली 2 लाख गाड़ियां, अब नए रंग में हुए लॉन्च