Hardik And Natasa Divorce: ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने आखिरकार अपनी पत्नी और अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक के साथ तलाक की अफवाहों पर विराम लगा दिया है। गुरुवार को इंस्टाग्राम पोस्ट में पांड्या ने कहा, “4 साल साथ रहने के बाद, नताशा और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है।
जानिए इंस्टाग्राम पोस्ट मै हार्दिक ने क्या लिखा
इस बयान में बेटे अगस्त्य को लेकर भी उन्होंने लिखा, ‘हम अगस्त्य आशीर्वादित हैं, जो हम दोनों के जीवन का केंद्र रहेगा और हम उसे हर तरह की खुशी देने के लिए मिलकर उसकी परवरिश करेंगे। हम आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करते हैं कि इस कठिन और संवेदनशील समय में हमें निजता देने के लिए आप हमारा समर्थन और समझदारी दिखाएं।
View this post on Instagram
हार्दिक और नताशा ने दो बार की थी शादी
हार्दिक और नताशा ने दो बार शादी की थी। पहले पहले 2020 में लॉकडाउन के बीच ही दोनों ने एक निजी समारोह में शादी की। फिर इसके बाद पिछले साल फरवरी में भी हार्दिक और नताशा ने दोबारा शादी की। इस बार भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उदयपुर में रॉयल अंदाज में इस कपल ने अपनी दूसरी शादी की थी। 2020 के न्यू ईयर के मौके पर हार्दिक ने नताशा के इंगेजमेंट का ऐलान किया था।
IPL के दौरान आई थी तलाक की खबर
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के दौरान जब हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे थे उसी दौरान सोशल मीडिया पर उनके और नताशा को लेकर अलगाव की खबर आई थी।
कौन हैं नताशा स्टेनकोविक
नताशा का जन्म 4 मार्च 1992 को सर्बिया में हुआ था। उनकी बॉलीवुड में पहली फिल्म ‘सत्याग्रह’ थी। इसके अलावा वो ‘बिग बॉस-8’ और ‘नच बलिए-9’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं। बादशाह के गाने ‘डीजे वाले बाबू से उन्हें ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी। हार्दिक और नताशा की मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी। यहीं से दोनों के बीच लव स्टोरी शुरू हुई थी।
नाताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की पहली मुलाकात
नताशा और हार्दिक का रिश्ता सबसे ज्यादा ‘टॉक ऑफ द टाउन’ रहा है। दोनों की पहली मुलाकात साल 2018 में एक नाइट क्लब में हुई थी। नताशा और हार्दिक के कई कॉमन फ्रेंड्स थे। 6 साल पहले मुंबई में क्रिकेटर ने अपनी बर्थडे पार्टी होस्ट की। इस पार्टी में नताशा भी शामिल हुईं। यहीं दोनों पहली बार मिले थे।
हार्दिक से छिन गई है उपकप्तानी
बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के गुरुवार को भारतीय टीम की घोषणा की। रोहित के टी20 अंतरराष्ट्रीय किक्रेट से संंन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को नया कप्तान बनाया गया है। हार्दिक पांड्या भी कप्तानी की रेस में थे,लेकिन उन्हें कप्तान नहीं बनाया गया। यही नहीं, हार्दिक से उपकप्तानी भी छिन गई है। वनडे और टी20 में शुभमन गिल को नया उपकप्तान बनाया गया है।