Hero Xtreme 125r खरीद ने से पहले जाने Top Speed Mileage कितना?

Hero Xtreme 125r खरीद ने से पहले जाने Top Speed Mileage कितना?

Hero Xtreme 125r के बारे मैं यह पर हम आज बात करेंगे. Hero Xtreme 125r के अभी तक 4,45,257 units से ज्यादा बाइक्स बिक चुके है. पर बहोत से कस्टमर के मन मैं Hero Xtreme 125r को लेकर उसकी माइलेज को लेकर सवाल है, जैसे की Hero Xtreme 125r Mileage Par liter कितना है? और इसका जवाब पाने के लिए Expresso Post ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट की टीम ने कई सारे Hero Xtreme 125r owners का इंटरव्यू लिया

क्योकि आप अगर ऑनलाइन ऑटोमोबाइल वेबसाइट की रिपोर्ट्स देखेगे, तो Hero Xtreme 125r Top Speed Mileage 66 kmpl है. और जब हमने अलग अलग कस्टमर के साथ बात की तो सब कस्टमर कै रिपोर्ट अलग अलग निकले जिसका एवरेज होगा 50-70 kmp,

Hero Xtreme 125r Top Speed Mileage Per Liter

बाइक की टॉप स्पीड 100–110 km/h के आस पास है, कई सारे कस्टमर्स ने जब टॉप स्पीड पर Hero Xtreme 125r mileage test किया तो उन्हें 50 kmpl माइलेज मिला। लेकिन वही कुछ कस्टमर्स जिन्होंने 70km/h स्पीड पर माइलेज टेस्ट किया तो उन्हें 70 kmpl का माइलेज मिला। इंटरव्यू के समय एक कस्टमर ने ExpressoPost टीम को वीडियो फुटेज सेंड किया है

Hero Xtreme 125r mileage test

Hero xtreme 125r Mileage Per Liter Test Report By Owners

Hero-xtreme-125r-Mileage-Per-Liter-Test-Report

Hero xtreme 125r Mileage Per Liter Test Report

20 February 2024 को यह बाइक लांच हुआ था, तब से ये बाइक लोगो की पसंद बन गया है और लाखो लोगो ने इसको ख़रीदा है. उन्ही में से कुछ कस्टमर्स के साथ इंटरव्यू से हमने ये जानकारी निकाली है की असल मै हीरो स्ट्रीम 125R का माइलेज कितना है?

Customer No. 1

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहने वाले एक कस्टमर है जिन्होंने मार्च 2024 में ये बाइक को ख़रीदा था, और यह एक कॉलेज स्टूडेंट है. जो की डेली अपनी बाइक से ही अपने कॉलेज आते जाते है जिसकी दूरी इनके घर से 12KM है.

ExpressoPost टीम से बात करते समय इन्होने बताया है की इनकी बाइक 45 से 55 kmpl के बीच एवरेज देता है. जब और इस बाइक्स की जानकारी के लिए पूछा गया, तो बाइक ओनर ने बताया यह नॉर्मली 70-90KM/h के हिसाब से बाइक चलाते है.

Customer No. 2

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिले के रहने वाले एक बाइक ओनर ने हमारी टीम से बात करते हुए हमे बता की। वो पिछले एक महीने से ये बाइक के साथ लॉन्ग ड्राइव कर रहे है. दो बार अयोध्या गए और एक बार सिद्धार्थ नगर से लखनऊ तक का भी सफर भी बाइक से ही किया है.

और इनका मानना है की Hero xtreme 125r Mileage लॉन्ग ड्राइव करने वालो के लिए अच्छा ऑप्शन है. हाईवे पर इन्हे 60-65kmpl का माइलेज मिला, जहा पर ये 70km/h एवरेज स्पीड पर चल रहे थे. इनका कहना है की लॉन्ग ड्राइव पर यह मुझे पब्लिक ट्रांसपोर्ट से भी सस्ता पड़ा और सिद्धार्थ नगर से जितना किराया देकर ये अयोध्या जाते, उससे कम पैसे में ये बाइक से अयोध्या चले गए

Customer No. 3

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के रहने वाले एक कस्टमर है जो एक प्राइवेट संस्था में काम करते है. इन्होने इस बाइक को डेली इस्तेमाल के लिए ख़रीदा है, और इनका कहना है की घर से लेकर इनके ऑफिस की दूरी करीब 10KM है और यह एवरेज 50KM/h speed से डेली ऑफिस जाते है.

ये 2 लीटर पेट्रोल में पूरे एक हफ्ते ऑफिस से घर तक की दूरी तय कर लेते है. यानि Hero xtreme 125r बाइक से इन्हे 70kmpl का एवरेज मिलेगा मिल रहा है. जो कंपनी द्वारा प्रॉमिस किये गए एवरेज माइलेज से ज्यादा

Hero Xtreme 125r Mileage User Review

Hero Xtreme 125r खरीद ने से पहले जाने Top Speed Mileage कितना?

 

कंपनी द्वारा दिए जा रहे माइलेज और बाइक ओनर के रिव्यु देखने के बाद ExpressoPost की टीम ने एक निष्कर्ष परिणाम निकाला है की, कंपनी अपने कस्टमर के साथ सही प्रॉमिस कर रहा है. कई सारे कस्टमर्स ऐसे है जिनको एवरेज से ज्यादा माइलेज मिल रहा है और कई सारे ऐसे कस्टमर है जिन्हे एवरेज से कम माइलेज मिल रहा है. कई सारे बड़े ऑटोमोबाइल पोर्टल जैसे कार देखे, बाइक देखो पर माइलेज को लेकर इस बाइक को 4.5 Star मिले है


Leave a Comment

राइडर्स की पहली पसंद बनी BMW R 1250 GS, 1200cc का इंजन Top 10 Maltiplayer Games For PS4 And PS5 In 2024 Matthew Perry Net Worth ऑटोमैटिक या मैनुअल, कौन से गियरबॉक्स वाली कार होती हैं बेस्ट? XUV 700 लोगों को खूब पसंद आई ये! कंपनी ने बना डाली 2 लाख गाड़ियां, अब नए रंग में हुए लॉन्च