Honda Activa U-Go: आपके बजट में हुआ लॉन्च ₹49,000 कीमत में लाए घर! 75 Km रेंज के साथ

Honda Activa U-Go: आम लोग दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई पेट्रोल और डीजल की कीमत से परेशान हो चुके हैं, और अपने लिए एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं? तो हम आपको बताते है वैसे तो इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेस में एक से बढ़िया एक कंपनियां आज के समय पर इंडियन मार्केट में उपलब्ध है लेकिन जो आपको कम कीमत में अच्छी रेंज शानदार फीचर्स और आधुनिक सस्पेंशन के साथ मिलते हैं। Honda Activa U-Go यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको कम कीमत में काफी अच्छे फीचर्स के साथ मिल रहा है।

Honda Activa U-Go

Honda Activa U-Go कंपनी की ओर से आने वाला यह काम बजेट वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया है इसकी शुरुआती कीमत लगभग 90000 रुपए के आसपास की है। इसमें सिंगल चार्ज पर पूरे 133 किलोमीटर की रेंज मिलती है और आप इससेएक शहर से दूसरे शहर आसानी से जा सकते हैं।

आपको ये इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट में मिलने वाला है इसमें 800W की और 1200W की पावरफुल इलेक्ट्रिक हब मोटर को जोड़ा गया है जहां पर 1200 वॉट वाले पावर मोटर में आपके पूरे 60 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलने वाली है।

Honda U-Go Full Features

Honda Activa U-Go कम कीमत के साथ आने वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ मिलता है यह रिमूवेबल बैटरी पैक होने वाला है जिसे आप अपने अपार्टमेंट या किसी भी फ्लोर पर ले जाकर आसानी से चार्ज कर सकते हैं इसमें 26 लीटर का बूट स्पेस भी मिलने वाला है। हेडलाइट और इसमें 30 अंपायर की रिमूवेबल आयरन बैटरी पर सम्मिलित है।

Honda U-Go Launch Date

अगर हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और लॉन्च डेट की बात करे तो कंपनी की ओर से लेकर अभी कोई भी आधिकारिक जानकारियां सामने नहीं आई है इसके संभावित कीमत लगभग ₹50000 से लेकर ₹90000 के आसपास की होने वाली है और इसी बार से 2025 की शुरुआती समय पर लॉन्च किया जा सकता है।

यहां भी देखे!


Leave a Comment

राइडर्स की पहली पसंद बनी BMW R 1250 GS, 1200cc का इंजन Top 10 Maltiplayer Games For PS4 And PS5 In 2024 Matthew Perry Net Worth ऑटोमैटिक या मैनुअल, कौन से गियरबॉक्स वाली कार होती हैं बेस्ट? XUV 700 लोगों को खूब पसंद आई ये! कंपनी ने बना डाली 2 लाख गाड़ियां, अब नए रंग में हुए लॉन्च