SSC JE Exam Date 2024, Registration Process, Application Fee से रिलेटेड सभी जानकारी!

SSC JE Exam: Staff Service Commission के द्वारा Junior Engineer (Civil / Electrical/ Mechanical) परीक्षा के लिए कुल 996 पदो पर भर्ती आए है वर्ष 2024 के लिए। जो भी स्टूडेंट सरकारी नौकरी करना चाहता है इंजीनियरिंग क्षेत्र मै वो अपने फार्म ऑनलाइन भर सकते है, यह पर हमने फॉर्म कैसे भरना है और रजिस्ट्रेशन से संबंधित अंतिम तिथिओ के बारे मैं नीचे जानकारी डिटेल मै दी गई है।

SSC JE की Exam 05 जून 2024 से 07 जून 2024 तक कम्प्यूटर के माध्यम से आनलाइन ली जाएगी, और जब विद्यार्थी इस परीक्षा को पास करते है तो उसके बाद 2 पेपर की परीक्षा देनी होगी, और विद्यार्थियों को इसके लिए पहले से ही अपनी तैयारी शुरू कर लेनी चाहिए, और इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को ऑनलाइन टेस्ट देकर भी अपना स्कोर चेक करते रहना चाहिए, जिससे विद्यार्थियों को परीक्षा के समय पर कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े और बहुत आसानी से परीक्षा को पास कर सके।

SSC JE Exam Date 2024, Registration Process, Application Fee से रिलेटेड सभी जानकारी!
Staff Service Commission

SSC JE Exam देने वाले उम्मीदवारों के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग और सिविल इंजीनियरिंग से संबंधित डिग्री होने आवश्यक है, तभी वे इस परीक्षा के फॉर्म के लिए अप्लाई कर सकते है और सरकार के अलग अलग विभागो मै इंजीनियरिंग क्षेत्र मै नौकरी कर सकते है, SSC JE Exam हर साल आयोजित की जाती है, और ये सभी प्रोसेस पूरी होने के बाद ही उम्मीदवारों को SSC के द्वारा सरकारी नौकरी के लिए ऑफर किया जाता है और फिर बाद मै उम्मीदवार इसमें अपना करियर बनाने मै सफल होता है।

SSC JE Exam Date 2024, Registration Process, Application Fee से रिलेटेड सभी जानकारी!

SSC JE Exam Date Details

SSC JE Exam 2024 से रिलेटेड यह पर अलग अलग तिथियां है और इसे देखकर उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहिए और अंतिम तिथि से पहले सभी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा kr लेना चाहिए, इस परीक्षा से रिलेटेड सभी महत्वपूर्ण तिथियां निम्नलिखित हैं:-

SSC JE 2024 NotificationMarch 28, 2024
SSC JE 2024 Application Form Start DateMarch 28, 2024
Last Day to Apply & Pay FeeApril 18-19, 2024
SSC JE Tier-I Admit Card 20244th week of May, 2024
SSC JE Exam Date 2024June 5, June 6 & June 7, 2024

SSC JE Exam Application Form Fee

SSC JE Exam के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते समय पर विद्यार्थियो को कुछ फॉर्म फीस पेमेंट करना होगा, रजिस्ट्रेशन फ़ीस से रिलेटेड सूचनाएँ निम्नलिखित है:

General / OBC / EWS Candidates₹100
SC / ST / PH Candidates₹0
All Category Female Candidates₹0

____ फीस का पेमेंट ऑनलाइन नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लिया जाएगा।

SSC JE Exam Registration Process

SSC JE Exam का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय विद्यार्थियों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कुछ निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा:

Step1: सबसे पहले आपने उसकी Staff Service Commission (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Step2: इसके बाद विद्यार्थी को One Time Registration की प्रोसेस को पूरा करना होगा, जिसमे आपको Parsonal Details जैसे की विद्यार्थी का नाम, आधार कार्ड नंबर, माता पिता का नाम, मोबाइल नंबर, Email ID आदि को डालकर Password Create करने के लिंक पर Click करना होगा।

Step3:- इसके बाद विद्यार्थी को रजिस्टर ईमेल ID और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।

Step4:- अब सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा और रजिस्ट्रेशन के समय पर वेब कैमरे से लाइव फोटो लेकर अपलोड करना होगा।

Step5:– अब इसके बात बारी आती है रजिस्ट्रेशन फीस का ऑनलाइन पेमेंट करने की।

Step6:- अब अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर रख ले।

SSC JE Exam Date 2024, Registration Process, Application Fee से रिलेटेड सभी जानकारी!

ऊपर दिए गए तरीके से विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन आसानी से कर सकते हैं, रजिस्ट्रेशन करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हमने बताएं यह सभी प्रक्रिया को फॉलो करके आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, और खास बात यह है कि विद्यार्थियों को अंतिम तिथि को ध्यान में रखकर ही अपनी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए। डायरेक्ट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए Service Staff Commission की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक (ssc. gov.in)पर क्लिक करें

इसे भी देखें:-


Leave a Comment

राइडर्स की पहली पसंद बनी BMW R 1250 GS, 1200cc का इंजन Top 10 Maltiplayer Games For PS4 And PS5 In 2024 Matthew Perry Net Worth ऑटोमैटिक या मैनुअल, कौन से गियरबॉक्स वाली कार होती हैं बेस्ट? XUV 700 लोगों को खूब पसंद आई ये! कंपनी ने बना डाली 2 लाख गाड़ियां, अब नए रंग में हुए लॉन्च