अब आंखो से कंट्रोल हो सकेगा iphone, Apple का नया फीचर है जबरदस्त

Apple ने आज इस साल के लास्ट में लॉन्च होने वाली नई एक्सेसिबिलिटी सर्विस की एक सीरीज का खुलासा किया है.

इस सीरीज में आई ट्रैकिंग, म्यूजिक हैप्टिक्स, वोकल शॉर्टकट्स और व्हीकल मोशन क्यूज जैसे फीचर शामिल हैं.

VisionOS के लिए अधिक एक्सेसिबिलिटी अपग्रेड का प्लान बनाया गया है.

आई ट्रैकिंग AI द्वारा संचालित है और यूजर्स को सिर्फ अपनी आंखों का यूज करके आईपैड और आईफ़ोन को कंट्रोल करने की इजाजत देता है.

यह सुविधा विशेष रूप से दिव्यांग यूजर्स की मदद करने के लिए डिज़ाइन की गई है, जिससे वे अपने टूल्स को आसानी से यूज कर पाएंगे.

फ्रंट फेसिंग कैमरे का यूज कुछ ही सेकंड में आई ट्रैकिंग को सेट करने और कैलिब्रेट करने के लिए किया जाता है.

यह आपकी प्राइवेसी का भी ख्याल रहता है. इसमें आई ट्रैकिंग के लिए यूज किया जाने वाला सारा डेटा आपके डिवाइस पर रहता है. इसे Apple के साथ भी शेयर नहीं किया गया है.

आई ट्रैकिंग iPadOS और iOS पर सभी ऐप्स के साथ काम करती है, इसलिए किसी एक्स्ट्रा हार्डवेयर या एक्सेसरीज़ की आपको जरूरत नहीं होगी

OnePlus 11R 5G की Price मैं बड़ी गिरावट

Thanks for reading           Next: