12 वी के बाद करे हाई सैलरी वाले ये टॉप डिमांडिंग कोर्स

1. बायो-इंफॉर्मेटिक्स- बायो-इंफॉर्मेटिक्स में BSc या मास्टर्स करके अपने करियर में चार चांद लगा सकते हैं.

2. क्वेंटम कंप्यूटिंग- इस फील्ड में बीटेक इन क्वेंटम कंप्यूटिंग कोर्स के जरिए एमएनसी कंपनियों में जॉब ले सकते हैं.

3.. न्यूक्लियर साइंस और टेक्नोलॉजी- इस फील्ड में जबरदस्त सैलरी वाली नौकरी के लिए आप बीटेक इन न्यूक्लियर साइंस कर सकते हैं

4. वर्चुअल रियलिटी - इसका उपयोग इन दिनों मैन्युफैक्चरिंग, हेल्थ केयर, शिक्षा, एंटरटेनमेंट, और गेमिंग आदि में होता है. इस कोर्स से करियर शानदार हो सकता है

5. डेटा साइंस और मशीन लर्निंग- इस दौर में ये सबसे डिमांडिंग कोर्स है, इसमें बीडीएस या मास्टर डिग्री हासिल कर सकते हैं

6. इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (IoT)- इस कोर्स की इन दिनों बहुत मांग है और इस फील्ड में सैलरी भी मोटी मिल सकती है

7. ब्लॉकचेन तकनीक- इस फील्ड में डेटा स्टोरेज और ट्रांजैक्शन को बढ़ावा दिया जाता है. इससे आप अपना करियर चमका सकते हैं

8. मैनेजमेंट कोर्स- इस फील्ड में एमबीए या पीजीडीएम कोर्स के जरिए आप बेस्ट करियर बना सकते हैं.

9. फाइनेंस और बैंकिंग कोर्सेस- इस फील्ड में आप सीए या कंपनी सेक्रेटरी बनकर टॉप करियर बना सकते हैं.

ऐसे ही और लेटेस्ट न्यूज और अपडेट के लिए हमारी चैनल को Join करिए।